भारत के व्यापार मेलों में हिस्सा लेंगे दक्षिण अफ्रीकी कंपनियां

जोहानिसबर्ग. भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण अफ्रीका अगले महीने कोलकाता और हैदराबाद में होनेवाले दो प्रमुख व्यापार मेले में भागीदारी के लिए अपने देश की कंपनियों को प्रोत्साहन की पेशकश कर रहा है. दक्षिण अफ्रीका के व्यापार एवं उद्योग मंत्री रॉब डेविस ने कहा कि निवेश एवं व्यापार पहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:02 PM

जोहानिसबर्ग. भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण अफ्रीका अगले महीने कोलकाता और हैदराबाद में होनेवाले दो प्रमुख व्यापार मेले में भागीदारी के लिए अपने देश की कंपनियों को प्रोत्साहन की पेशकश कर रहा है. दक्षिण अफ्रीका के व्यापार एवं उद्योग मंत्री रॉब डेविस ने कहा कि निवेश एवं व्यापार पहल (आइटीआइ) उनके मंत्रालय के उस उद्देश्य का हिस्सा है, जिसके तहत भारत में दक्षिण अफ्रीकी मूल्यवर्धित उत्पादों व सेवाओं की पैठ बढ़ाया जाना है. डेविस ने कहा कि यह निमंत्रण कृषि प्रसंस्करण, रसायन, खनन व खनिज एवं मशीनरी के विनिर्माताओं व निर्यातकों के लिए है जो भारत में कारोबार करना चाहते हैं. दक्षिण अफ्रीकी व्यापार एवं उद्योग विभाग स्थानीय कंपनियों को कोलकाता और हैदराबाद में 23 से 27 फरवरी के बीच होनेवाले व्यापार मेलों में भागीदारी के लिए उल्लेखनीय प्रोत्साहन दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version