पिस्कानगड़ी. झारखंड ग्रामीण बैंक के प्रदेश महासचिव अशोक प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपने वेतन में 23 प्रतिशत वृद्घि की मांगों के समर्थन में सात जनवरी को बैंक हड़ताल की घोषणा की है. उन्होंने बैंक के पदाधिकारियों से अपील की है कि सात जनवरी को प्रात: 10 बजे प्रधान कार्यालय परिसर मेन रोड रांची में आयोजित धरना प्रदर्शन मे भाग लें। उन्होंने कहा कि सम्मानजनक वेतन समझौता की मांग को लेकर युनाइटेड फॉरम ऑफ बैंक युनियन के तत्वाधान में कई बार आंदोलन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया है। इसके बावजूद आइबीए नहीं चेता, तो इसी माह 21 जनवरी से 24 जनवरी तक चार दिवसीय और मार्च में 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी.
सात जनवरी को बैंक हड़ताल की घोषणा
पिस्कानगड़ी. झारखंड ग्रामीण बैंक के प्रदेश महासचिव अशोक प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपने वेतन में 23 प्रतिशत वृद्घि की मांगों के समर्थन में सात जनवरी को बैंक हड़ताल की घोषणा की है. उन्होंने बैंक के पदाधिकारियों से अपील की है कि सात जनवरी को प्रात: 10 बजे प्रधान कार्यालय परिसर मेन रोड रांची […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है