नगड़ी : आइडीबीआई बैंक की शाखा खुली
फोटो : उदघाटन करती सावित्री देवी व अन्यपिस्कानगड़ी. रांची-गुमला मार्ग पर सपारोम रोल मॉडल के समीप मंगलवार को आइडीबीआई बैंक की शाखा का उदघाटन किया गया. बीडीओ विजय केरकेट्टा, आइडीबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक रविनारायण मिश्रा व समाजसेवी सावित्री देवी ने संयुक्त रूप से बैंक की नयी शाखा और एटीएम का उदघाटन किया. मौके पर बैंक […]
फोटो : उदघाटन करती सावित्री देवी व अन्यपिस्कानगड़ी. रांची-गुमला मार्ग पर सपारोम रोल मॉडल के समीप मंगलवार को आइडीबीआई बैंक की शाखा का उदघाटन किया गया. बीडीओ विजय केरकेट्टा, आइडीबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक रविनारायण मिश्रा व समाजसेवी सावित्री देवी ने संयुक्त रूप से बैंक की नयी शाखा और एटीएम का उदघाटन किया. मौके पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा ग्राहकों की सेवा हमारा लक्ष्य है. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अनिल कुमार, विवेकानंद कर्मकार, सुरेश सिंह व रेयाज अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.