रिनपास बाजारटांड़ में प्रतियोगिता
कांके. नववर्ष के मौके पर रिनपास बाजारटांड़ में स्कूली बच्चों के बीच नृत्य, पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन रिनपास निदेशक डॉ अमूल रंजन सिंह ने किया. नृत्य में प्रथम साहिल, द्वितीय शीया, तृतीय स्थान राखी ने प्राप्त किया. ग्रुप डांस में प्रथम रंगीला ग्रुप, द्वितीय डेंजर डेविल्स, तृतीय राधा ग्रुप, […]
कांके. नववर्ष के मौके पर रिनपास बाजारटांड़ में स्कूली बच्चों के बीच नृत्य, पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन रिनपास निदेशक डॉ अमूल रंजन सिंह ने किया. नृत्य में प्रथम साहिल, द्वितीय शीया, तृतीय स्थान राखी ने प्राप्त किया. ग्रुप डांस में प्रथम रंगीला ग्रुप, द्वितीय डेंजर डेविल्स, तृतीय राधा ग्रुप, भाषण में प्रथम अदिति प्रिया, द्वितीय मधु, तृतीय कुशाग्र, पेंटिंग में प्रथम गोलू, द्वितीय भोला, तृतीय आशुतोष रहे. पुरस्कारों का वितरण डॉ अमूल रंजन सिंह, राजेश लाल, रमेश कच्छप, विकास लाल व चांद कुमार ने किया.