डॉ एके महतो को मिल सकता है विस्तार
रांची : रांची विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ एके महतो का कार्यकाल सात जनवरी 2015 को समाप्त हो रहा है. इनकी नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग से हुई है. नियमानुसार नयी नियुक्ति नहीं होने पर उन्हें चार वर्ष या अगले आदेश तक के लिए विस्तार मिल सकता है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि […]
रांची : रांची विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ एके महतो का कार्यकाल सात जनवरी 2015 को समाप्त हो रहा है. इनकी नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग से हुई है. नियमानुसार नयी नियुक्ति नहीं होने पर उन्हें चार वर्ष या अगले आदेश तक के लिए विस्तार मिल सकता है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि अनिवार्य कार्य को देखते हुए डॉ महतो को सिंडिकेट की प्रत्याशा में कुलपति द्वारा विस्तार दिया जा सकता है.