यूको बैंक ने स्थापना दिवस मनाया
फोटो : 6हैज 60 में-यूको के स्थापना दिवस पर बैंक अधिकारी व अन्य.चरही. चरही-घाटो मार्ग पर स्थित यूको बैंक शाखा ने अपना 72वां स्थापना दिवस मनाया. बैंक को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था. शाखा प्रबंधक सुनील बिंद जैन ने सभी आगंतुक ग्राहकों को मिठाई और चाबी का रिंग देकर स्वागत किया. प्रबंधक ने […]
फोटो : 6हैज 60 में-यूको के स्थापना दिवस पर बैंक अधिकारी व अन्य.चरही. चरही-घाटो मार्ग पर स्थित यूको बैंक शाखा ने अपना 72वां स्थापना दिवस मनाया. बैंक को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था. शाखा प्रबंधक सुनील बिंद जैन ने सभी आगंतुक ग्राहकों को मिठाई और चाबी का रिंग देकर स्वागत किया. प्रबंधक ने कहा कि यूको बैंक ने पूरे देश भर में 3़50 हजार करोड़ का कारोबार किया है. देश भर में 2934 शाखा और 2156 एटीएम काम कर रहे हंै. दो वषोंर् की अवधि में चरही शाखा को यहां की जनता से काफी सहयोग मिला है. बैंक भी अपने ग्राहकों की हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है. मौके पर सहायक प्रबंधक अनूप कुमार, निलाफर, अंकिता, अविनाश सहित कई ग्राहक उपस्थित थे.