अतिक्रमण हटाने को लेकर सड़क जाम

6हैज50में- सड़क जाम करते ग्रामीण.विष्णुगढ़. बनासो चौक स्थित डीवीसी यात्री शेड के चारांे तरफ लगाये गये गुमटी और दुकानों को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह सात बजे से नौ बजे तक विष्णुगढ़-गोमिया मार्ग बनासो के पास जाम कर दिया. सड़क जाम का नेतृत्व शंभु यादव, नरेश पासवान के अलावा कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:02 PM

6हैज50में- सड़क जाम करते ग्रामीण.विष्णुगढ़. बनासो चौक स्थित डीवीसी यात्री शेड के चारांे तरफ लगाये गये गुमटी और दुकानों को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह सात बजे से नौ बजे तक विष्णुगढ़-गोमिया मार्ग बनासो के पास जाम कर दिया. सड़क जाम का नेतृत्व शंभु यादव, नरेश पासवान के अलावा कई ग्रामीण कर रहे थे. ज्ञात हो कि यात्री शेड के चारों तरफ दुकान चल रहा है. इसके कारण यात्री शेड के अंदर खड़ा भी नहीं हो पाते हैं. इस शिकायत को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 16 दुकानदारों को दुकान हटाने का नोटिस दिया था. ग्रामीणों का कहना है कि दुकान नहीं हटने के कारण ग्रामीणों ने सड़क जाम किया. जाम स्थल पर पहुंच कर पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ वार्ता कर सड़क जाम हटाया.

Next Article

Exit mobile version