गुरु गोष्ठी में शिक्षकों को कई निर्देश

बालूमाथ. बालूमाथ, बारियातु एवं हेरहंज प्रखंड के सभी औपचारिक विद्यालय के प्रधानाध्यपकों की गुरु गोष्ठी मंगलवार को बालूमाथ बेसिक स्कूल में हुई. बालूमाथ बीइइओ अरुण कुमार पांडेय ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की छात्रवृत्ति हेतु सूची तीन दिन के अंदर जमा करें. वहीं मध्याह्न भोजन की अद्यतन स्थिति, भवन निर्माण, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:02 PM

बालूमाथ. बालूमाथ, बारियातु एवं हेरहंज प्रखंड के सभी औपचारिक विद्यालय के प्रधानाध्यपकों की गुरु गोष्ठी मंगलवार को बालूमाथ बेसिक स्कूल में हुई. बालूमाथ बीइइओ अरुण कुमार पांडेय ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की छात्रवृत्ति हेतु सूची तीन दिन के अंदर जमा करें. वहीं मध्याह्न भोजन की अद्यतन स्थिति, भवन निर्माण, बाउंड्री निर्माण, हैंड बोरिंग का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया. बारियातु बीइइओ लल्लू राम ने कहा कि छात्रों का खाता खोलने हेतु कैंप का आयोजन किया गया है. सभी शिक्षक कैंप में छात्रों का खाता खुलवाना सुनिश्चित करें. मौके पर बीपीओ नरेश लाल रवि, सीआरपी राजेश राम, मो नसीम, शिक्षक मनोज तिवारी, एस भगत, प्रमोद प्रसाद, जगन्नाथ प्रसाद, ध्रुप सिन्हा, लालचंद पासवान, मनोज मित्रा समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version