एनएसइ ने गलत बटन दबने की अटकलों को किया खारिज
मुंबई. शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट के बीच बाजार में यह अटकलें थी कि नेशनल स्टाक एक्सचेंज में मानक सूचकांक निफ्टी पर आधारित वायदा अनुबंध में ‘भूलवश बिक्री या खरीद के बहुत ज्यादा या कम ऑर्डर’ का बटन दबने से ऐसा हुआ. हालांकि, एनएसइ अधिकारियों ने कहा कि कारोबार सामान्य था. एनएसइ के एक अधिकारी […]
मुंबई. शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट के बीच बाजार में यह अटकलें थी कि नेशनल स्टाक एक्सचेंज में मानक सूचकांक निफ्टी पर आधारित वायदा अनुबंध में ‘भूलवश बिक्री या खरीद के बहुत ज्यादा या कम ऑर्डर’ का बटन दबने से ऐसा हुआ. हालांकि, एनएसइ अधिकारियों ने कहा कि कारोबार सामान्य था. एनएसइ के एक अधिकारी ने कहा कि कारोबार कीमत दायरे में था. हमें किसी प्रकार के गलत कारोबार के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है. कारोबार सामान्य रहा. हालांकि, बाजार में यह अटकलें तेज थीं कि चालू महीने के लिए निफ्टी वायदा अनुबंध में ‘भूलवश बिक्री या खरीद के बहुत ज्यादा या कम ऑर्डर’ का बटन दबने से बाजार नीचे आया.