7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके में जलसा के साथ उर्स प्रारंभ

फोटो सीआईपी में उर्स के मौके पर जलसा को संबोधित करते मौलाना कारी हासिम कमाल। फोटो जलसा में मौजूद अकीदतमंद। कांके. कांके सीआइपी स्थित सूफी सोहराब शाह बाबा की मजार का सालाना उर्स मंगलवार को जलसा के साथ शुरू हो गया. जलसा को खिताब करते हुए मौलाना कारी हासिम कमाल ने कहा कि वलियों का […]

फोटो सीआईपी में उर्स के मौके पर जलसा को संबोधित करते मौलाना कारी हासिम कमाल। फोटो जलसा में मौजूद अकीदतमंद। कांके. कांके सीआइपी स्थित सूफी सोहराब शाह बाबा की मजार का सालाना उर्स मंगलवार को जलसा के साथ शुरू हो गया. जलसा को खिताब करते हुए मौलाना कारी हासिम कमाल ने कहा कि वलियों का सही पैगाम लोगों तक जाना जरूरी है. उनसे लाभ हासिल करने के तरीके के बारे में उन्होंने लोगों को विस्तार से बताया. मौलाना नौशाद आलम बरकाती, मौलाना जमजम फतेहपुरी, मौलाना ताहिर हुसैन मिसबाही के साथ शायर-ए-इस्लाम अमजद रजा ने भी वलियों के बारे में जानकारी दी. अध्यक्षता अब्दुल खालिक बॉबी व पवन कुमार ने की. मौके पर उर्स कमेटी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद आरिफ रहमान, सेक्रेटरी मो शमीम, माहिर खान, मो शराफत सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें