कांके में जलसा के साथ उर्स प्रारंभ

फोटो सीआईपी में उर्स के मौके पर जलसा को संबोधित करते मौलाना कारी हासिम कमाल। फोटो जलसा में मौजूद अकीदतमंद। कांके. कांके सीआइपी स्थित सूफी सोहराब शाह बाबा की मजार का सालाना उर्स मंगलवार को जलसा के साथ शुरू हो गया. जलसा को खिताब करते हुए मौलाना कारी हासिम कमाल ने कहा कि वलियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 9:02 PM

फोटो सीआईपी में उर्स के मौके पर जलसा को संबोधित करते मौलाना कारी हासिम कमाल। फोटो जलसा में मौजूद अकीदतमंद। कांके. कांके सीआइपी स्थित सूफी सोहराब शाह बाबा की मजार का सालाना उर्स मंगलवार को जलसा के साथ शुरू हो गया. जलसा को खिताब करते हुए मौलाना कारी हासिम कमाल ने कहा कि वलियों का सही पैगाम लोगों तक जाना जरूरी है. उनसे लाभ हासिल करने के तरीके के बारे में उन्होंने लोगों को विस्तार से बताया. मौलाना नौशाद आलम बरकाती, मौलाना जमजम फतेहपुरी, मौलाना ताहिर हुसैन मिसबाही के साथ शायर-ए-इस्लाम अमजद रजा ने भी वलियों के बारे में जानकारी दी. अध्यक्षता अब्दुल खालिक बॉबी व पवन कुमार ने की. मौके पर उर्स कमेटी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद आरिफ रहमान, सेक्रेटरी मो शमीम, माहिर खान, मो शराफत सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version