नागपुरी भाषाविदों का सम्मान कल
संवाददाता रांची नागपुरी भाषा परिषद आठ फरवरी को प्रफुल्ल जयंती मनायेगी. इस अवसर पर चार नागपुरी भाषाविदों को सम्मानित भी किया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में हुई परिषद की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता डॉ भुवनेश्वर अनुज ने की. बैठक में डॉ त्रिवेणी नाथ साहू, डॉ उमेश […]
संवाददाता रांची नागपुरी भाषा परिषद आठ फरवरी को प्रफुल्ल जयंती मनायेगी. इस अवसर पर चार नागपुरी भाषाविदों को सम्मानित भी किया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में हुई परिषद की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता डॉ भुवनेश्वर अनुज ने की. बैठक में डॉ त्रिवेणी नाथ साहू, डॉ उमेश नंद तिवारी, शकंुतला मिश्रा, डॉ सुखदेव साहू, डॉ राम प्रसाद गोस्वामी, प्रभात रंजन तिवारी व अन्य उपस्थित थे.