जोड़ा खस्सी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू…ओके
डकरा. केडीएच फुटबॉल मैदान में मंगलवार को विस्थापित नेता रूपेश गंझू ने जोड़ा खस्सी क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन किया. मौके पर केडी और कल्याणपुर की टीम के बीच उदघाटन मैच खेला गया, जिसमें केडी की टीम 93 रन से जीती. मैन ऑफ द मैच विजय कुमार को चुना गया. वहीं एक अन्य मैच में सुभाषनगर […]
डकरा. केडीएच फुटबॉल मैदान में मंगलवार को विस्थापित नेता रूपेश गंझू ने जोड़ा खस्सी क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन किया. मौके पर केडी और कल्याणपुर की टीम के बीच उदघाटन मैच खेला गया, जिसमें केडी की टीम 93 रन से जीती. मैन ऑफ द मैच विजय कुमार को चुना गया. वहीं एक अन्य मैच में सुभाषनगर ने खलारी को एक रन से शिकस्त दी. मैन ऑफ द मैच अमित कुमार को चुना गया. इस अवसर पर रामजतन गंझू, भरत थापा, प्रकाश महतो, राजकुमार, रूपेश, आदि मौजूद थे.