साक्ष्य के अभाव में तीन बरी
रांची : न्यायायुक्त एके मिश्रा की अदालत से भाकपा माओवादी से जुड़े तीन संदिग्ध उग्रवादी साक्ष्य के अभाव में बरी हो गये. जो बरी हुए उनमें छोटे मंुडा, मार्शल टूटी व चांद महतो शामिल है. छोटे मंुडा बिरसा मंुडा कारागार रांची में बंद है. मार्शल टूटी व चांद महतो हजारीबाग ओपन जेल में है. 12 […]
रांची : न्यायायुक्त एके मिश्रा की अदालत से भाकपा माओवादी से जुड़े तीन संदिग्ध उग्रवादी साक्ष्य के अभाव में बरी हो गये. जो बरी हुए उनमें छोटे मंुडा, मार्शल टूटी व चांद महतो शामिल है. छोटे मंुडा बिरसा मंुडा कारागार रांची में बंद है. मार्शल टूटी व चांद महतो हजारीबाग ओपन जेल में है. 12 दिसंबर 2012 को पुलिस के साथ कंुदन पाहन के दस्ते की मुठभेड़ हुई थी. उस मामले में इन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया था. मामले में कंुदन सहित 11 उग्रवादियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. कंुदन व अन्य आरोपी इस मामले में फरार चल रहे हैं. अभियोजन की ओर से इस मामले में आठ गवाही करायी गयी थी. गवाह आरोपियों को नहीं पहचान सके थें.