जम्मू कश्मीर में सरकार गठन पर गतिरोध जारी
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आने के दो सप्ताह बाद भी सरकार गठन को लेकर गतिरोध जारी है और पीडीपी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा के साथ बातचीत में कोई प्रगति नहीं हुई है. उम्मीद अब पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद के सप्ताहांत जम्मू दौरे को लेकर जग रही हैं, […]
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आने के दो सप्ताह बाद भी सरकार गठन को लेकर गतिरोध जारी है और पीडीपी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा के साथ बातचीत में कोई प्रगति नहीं हुई है. उम्मीद अब पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद के सप्ताहांत जम्मू दौरे को लेकर जग रही हैं, और संभावनाएं जतायी जा रही हंै कि वह प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए उस दौरान भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं. पीडीपी प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा कि जहां तक सरकार गठन को लेकर भाजपा से बातचीत का सवाल है तो इसमें कोई प्रगति नहीं हुई है. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में जम्मू कश्मीर भाजपा नेताओं से सलाह मशविरा किया. भाजपा ने कहा है कि पीडीपी ने उसके साथ हाथ मिलाने में कुछ पहल दिखायी है और संकेत दिया कि कुछ विवादास्पद मुद्दों को ठंडे बस्ते में डाला जा सकता है.