आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज
संवाददाता,रांची सुखदेवनगर के इरगु टोली निवासी एक 45 वर्षीय महिला ने अश्लील एमएमएस के कारण आत्मदाह कर ली थी. इस मामले में एक बैंक अधिकारी मुकेश प्रजापति पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की प्राथमिकी सुखदेवनगर थाना में दर्ज करायी है. उस महिला का बयान उसके पुत्र ने मोबाइल पर लिया था. उसी आधार प्राथमिकी […]
संवाददाता,रांची सुखदेवनगर के इरगु टोली निवासी एक 45 वर्षीय महिला ने अश्लील एमएमएस के कारण आत्मदाह कर ली थी. इस मामले में एक बैंक अधिकारी मुकेश प्रजापति पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की प्राथमिकी सुखदेवनगर थाना में दर्ज करायी है. उस महिला का बयान उसके पुत्र ने मोबाइल पर लिया था. उसी आधार प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. महिला ने अपने बयान में कहा है कि झालदा निवासी मुकेश प्रजापति के लॉज में पांच साल पहले पापड़ सुखाने गयी थी. उस दौरान उसने महिला से संबंध बनाया था और उसका नग्न एमएमएस बनाया था,उसी के आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था. उसी डर से महिला ने केरोसिन उड़ेल कर आत्मदाह का प्रयास किया. रिम्स में उसकी मौत हो गयी. इधर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.