15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता बंद रहे बाजार, नहीं चले वाहन

सोनाहातू: राहे प्रखंड में हाल के दिनों में चार लोगों की हुई हत्या के विरोध में मंगलवार को झामुमो द्वारा आहूत सिल्ली विधानसभा क्षेत्र बंद का राहे व सोनाहातू में व्यापक असर रहा. बंद का माकपा व कांग्रेस ने भी समर्थन किया. झामुमो, माकपा व कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह सात बजे ही सड़क पर उतर आये. […]

सोनाहातू: राहे प्रखंड में हाल के दिनों में चार लोगों की हुई हत्या के विरोध में मंगलवार को झामुमो द्वारा आहूत सिल्ली विधानसभा क्षेत्र बंद का राहे व सोनाहातू में व्यापक असर रहा. बंद का माकपा व कांग्रेस ने भी समर्थन किया. झामुमो, माकपा व कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह सात बजे ही सड़क पर उतर आये. उन्होंने राहे-बुंडू-सिल्ली मार्ग को राहे सुभाष चौक के समीप घंटों जाम रखा. कई और जगहों पर टायर जला कर कार्यकर्ताओं ने मार्ग अवरुद्ध किया.

सोनाहातू- बुंडू सड़क जाम कर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. राहे व सोनाहातू प्रखंड की दुकानें बंद रही. जाम कर रहे कार्यकर्ता हत्या में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. वे क्षेत्र में गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ नारे लगा रहे थे. पुलिस प्रशासन की ओर से मिले आश्वासन के बाद कार्यकर्ता शांत हुए और जाम अपराह्न् करीब तीन बजे हटा लिया गया. इधर, बंद को लेकर पुलिस दिन भर गश्त लगाती रही. बंद करानेवालों में राहे झामुमो के अमजद अली, देवेंद्र शर्मा, विनोद महतो, राजेश सिंह, दिनेश प्रमाणिक, पवन साहू, बादल महतो, बुच्चू साव, दीपक प्रजापति, शिशिर महतो, ललित मुंडा, सोनाहातू झामुमो के सुभाष महतो, राजकुमार महतो, वीरेंद्र सिंह, गहन महतो, रंजीत महतो, अनिल मुंडा, डोमा सिंह मुंडा, चंडी कोइरी तथा माकपा के जिला सचिव सुफल महतो, राहे जिप सदस्य रंगवती देवी आदि शामिल हैं.

आइजी भाटिया ने ली मामले की जानकारी

अनगड़ा. राहे प्रखंड में हुई हत्या की जानकारी लेने रांची जोन के आइजी एमएस भाटिया मंगलवार को अनगड़ा पहुंचे. अनगड़ा थाना परिसर में क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने घटना की समीक्षा की. बैठक के बाद श्री भाटिया ने बताया कि डोकाद व जाराडीह में घटित घटना में काफी समानता है, जबकि सताकी की घटना कुछ हट कर है. पुलिस इन सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. डोकाद व जाराडीह की घटना में प्रयुक्त हथियारों से लगता है कि इसमें नक्सलियों का हाथ है़ जल्द ही पुलिस मामलों की तह तक पहुंचेगी़ आइजी ने बताया कि राहे क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए राहे को थाना बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है़ मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार, एसपी अभियान हर्षपाल सिंह, डीएसपी अनिल शंकर सहित अनगड़ा, सिल्ली, मुरी, राहे व सोनाहातू के पुलिस अधिकारी मौजूद थ़े

जरूवाडीह में घंटों जाम रखा रांची-पुरुलिया मार्ग, सिल्ली में बंद रहे शिक्षण संस्थान

अनगड़ा. झामुमो द्वारा मंगलवार को आहूत सिल्ली विधानसभा क्षेत्र बंद का जोन्हा क्षेत्र में व्यापक असर पड़ा़ झामुमो कार्यकर्ताओं ने जोन्हा फॉल चौक व जरूवाडीह में रांची-पुरुलिया मार्ग को सुबह से ही जाम कर रखा़ जाम के कारण रांची पुरुलिया मार्ग घंटों अवरुद्ध रहा. जामकर्ता अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गयी. साप्ताहिक जोन्हा बाजार में बंद का आंशिक असर पड़ा़ बंद करानेवालों में दिनेश प्रजापति, सुरेश कुमार, विकास ठाकुर, गोपाल लोहरा, विषम मुंडा व रिझुवा मुंडा सहित अन्य शामिल थे.

सिल्ली. राहे प्रखंड में 15 दिन के भीतर चार लोगों की हुई हत्या के विरोध में झामुमो द्वारा मंगलवार को बुलाये गये बंद का सिल्ली क्षेत्र में व्यापक असर रहा. झामुमो कार्यकर्ता सुबह ही सड़क पर उतर आये. सिल्ली, मुरी के चौक चौराहों को जाम कर कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे. बुंडू चौक, बंता, पतराहातू, बुढ़ाम, किता, मुरी, पुराना बजार, छोटा मुरी, पतराहातू, रामपुर, बड़ा मुरी व फैक्टरी मोड़ को कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह टायर जला कर जाम रखा. बंद को देखते हुए पेट्रोल पंप, स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि शिक्षण संस्थान बंद रह़े लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. दो पहिया वाहन कुछेक की संख्या में चलते दिखे. इधर, सिल्ली प्रखंड सह अंचल कार्यालय खुला रहा, लेकिन बंद समर्थक कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों से बंद करने का आग्रह किया, इसके बाद कर्मचारी लौट आये. बंद को देखते हुए पुलिस दिन भर गश्त लगाती रही. बंद का कांग्रेस व सीपीएम ने भी समर्थन किया था. पुलिस ने मिले आश्वासन के बाद अपराह्न् करीब एक बजे जाम सिल्ली, मुरी क्षेत्र में जाम हटा लिया गया. बंद करानेवालों में जिला परिषद सदस्य सुशील कुमार महतो, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जन्मेजय महतो, झामुमो के रंजीत सिंह, सीपीआइएम के दीपक सोनार, शिवचरण महतो, अशोक चौधरी, देवाशीष दत्ता, मधुसूदन महतो, दिनेश चौधरी व शिशुपाल महतो सहित अन्य शामिल हैं. सुशील कुमार के नेतृत्व में बंद समर्थकों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रशासन से मिला और ज्ञापन सौंपा. इसमें अपराधियों पर अंकुश लगाने व हत्या की घटना में शामिल लोगों की अविलंब गिरफ्तारी आदि मांगे शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र इस दिशा में कार्रवाई नहीं की गयी, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें