मानहानि मामला : राहुल गांधी को मिली कोर्ट में उपस्थित होने से छूट
मुंबई. बंबई हाइकोर्ट ने आरएसएस के खिलाफ कथित टिप्पणी पर भिवंडी शहर में एक अदालत में दायर मानहानि के मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से उस अदालत में उपस्थित होने से छूट प्रदान की दी. हाइकोर्ट में न्यायमूर्ति एमएन टहलियानी की ओर से राहुल को 17 फरवरी तक छूट प्रदान की […]
मुंबई. बंबई हाइकोर्ट ने आरएसएस के खिलाफ कथित टिप्पणी पर भिवंडी शहर में एक अदालत में दायर मानहानि के मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से उस अदालत में उपस्थित होने से छूट प्रदान की दी. हाइकोर्ट में न्यायमूर्ति एमएन टहलियानी की ओर से राहुल को 17 फरवरी तक छूट प्रदान की गयी. हाइकोर्ट राहुल गांधी की ओर से दायर उस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई कर रही था, जिसमें आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुंटे द्वारा उनकी और अन्य के खिलाफ दायर मानहानि याचिका को रद्द करने की मांग की गयी थी. कुंटे ने भिवंडी की मजिस्ट्रेट अदालत में मानहानि का मामला दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि राहुल ने पिछले वर्ष मार्च में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि एक आरएसएस कार्यकर्ता ने महात्मा गांधी की हत्या की थी. मजिस्ट्रेट एस वी स्वामी ने जुलाई 2013 में इस मामले में राहुल गांधी को उपस्थित होने के लिए समन जारी किया था. इसी अदालत ने अक्तूबर में राहुल को उपस्थित होने से छूट प्रदान की थी, लेकिन सात जनवरी को उपस्थित होने को कहा था. हाइकोर्ट ने हालांकि मामले को निरस्त करने के बारे में अभी फैसला नहीं किया है, लेकिन राहुल गांधी को भिवंडी अदालत में उपस्थित होने से 17 फरवरी तक छूट प्रदान की दी.