रातू : पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड का परिसीमन

रातू में 28 वार्ड बढ़ेंगे रातू. पंचायत चुनाव 2015 (संभावित) को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है़ पंचायत चुनाव में रातू प्रखंड के 76567 मतदाताओं के आधार पर वार्ड का परिसीमन किया गया है़ इस बार प्रखंड में 150 वार्ड का गठन किया गया है, जो पिछली बार की तुलना में 28 वार्ड अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 5:02 PM

रातू में 28 वार्ड बढ़ेंगे रातू. पंचायत चुनाव 2015 (संभावित) को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है़ पंचायत चुनाव में रातू प्रखंड के 76567 मतदाताओं के आधार पर वार्ड का परिसीमन किया गया है़ इस बार प्रखंड में 150 वार्ड का गठन किया गया है, जो पिछली बार की तुलना में 28 वार्ड अधिक है़ मतदाता के आधार पर गुडु पंचायत में आठ, बानापीड़ी व तिगरा पंचायत में नौ, पुरियो व बाजपुर पंचायत में 10, रातू उत्तरी, दक्षिणी, पश्चिमी, पूर्वी पंचायत में 11, तारूप, हुरहुरी, लहना, पाली, बिजुलिया पंचायत में 12 वार्ड का गठन किया गया है़ इस बार पुरियो, तिगरा, बानापाड़ी, गुडु, बिजुलिया में एक, तारूप, लहना, पाली, बाजपुर में दो, रातू उत्तरी, दक्षिणी, पश्चिमी, पूर्वी, हुरहुरी में तीन वार्ड बढ़ें हैं़

Next Article

Exit mobile version