चेकडैम निर्माण स्थल बदलने का आरोप

डीडीसी व आरटीडीए के निदेशक से मिले लोगअनगड़ा. अनगड़ा प्रखंड के टाटी पंचायत में कल्याण विभाग मद से बनाये जानेवाले चेकडैम का निर्माण स्थल बदल दिये जाने का एक मामला सामने आया है. इस संबंध में बुधवार को नवाडीह गांव के ग्रामीण रांची जाकर मामले की जानकारी उप विकास आयुक्त व आइटीडीए के निदेशक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 5:02 PM

डीडीसी व आरटीडीए के निदेशक से मिले लोगअनगड़ा. अनगड़ा प्रखंड के टाटी पंचायत में कल्याण विभाग मद से बनाये जानेवाले चेकडैम का निर्माण स्थल बदल दिये जाने का एक मामला सामने आया है. इस संबंध में बुधवार को नवाडीह गांव के ग्रामीण रांची जाकर मामले की जानकारी उप विकास आयुक्त व आइटीडीए के निदेशक को दी़ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नवाडीह गांव के जोड़गो नाला में स्वीकृत चेकडैम का निर्माण मनसाबेड़ा गांव के नाला में किया जा रहा है़ चेकडैम निर्माण के लिए पूर्व में बनी लाभुक समिति को भी मनमाने ढंग से बदल दिया गया है़ इस संबंध में डीडीसी व आइटीडीए के निदेशक ने निर्माण एजेंसी एनआरइपी वन के प्रभारी कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार से रिपोर्ट मांगी है. डीडीसी से मिलनेवालों में जिप सदस्य सरिता देवी सहित अनिल उरांव, विगल उरांव, सोमरा उरांव, जीतराम बेदिया, बंेजामिन उरांव, राजू उरांव व जयराम महली शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version