अपहृत बालक का कोई सुराग नहीं
पुलिस लगातार कर रही है छापामारीहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर थाना स्थित सोबा गांव निवासी महेंद्र मेहता के आठ वर्षीय पुत्र दिव्य प्रकाश का तीन दिन बीत जाने पर भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. हालांकि पुलिस इस मामले में लगातार छापामारी कर रही है. जिला से भी अतिरिक्त बल मंगाया गया है. सनद रहे कि रविवार […]
पुलिस लगातार कर रही है छापामारीहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर थाना स्थित सोबा गांव निवासी महेंद्र मेहता के आठ वर्षीय पुत्र दिव्य प्रकाश का तीन दिन बीत जाने पर भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. हालांकि पुलिस इस मामले में लगातार छापामारी कर रही है. जिला से भी अतिरिक्त बल मंगाया गया है. सनद रहे कि रविवार की सुबह नौ बजे से दिव्य प्रकाश लापता है. अज्ञात आपराधिक गिरोह द्वारा अपहरण का अंदेशा थाना प्रभारी भिखारी राम ने व्यक्त किया है. इस संबंध में बालक के पिता महेंद्र मेहता ने हैदरनगर थाना में सन्हा दर्ज कराया है. इस संबंध में हैदरनगर के थाना प्रभारी भिखारी राम ने कहा कि कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही बालक को बरामद कर लिया जायेगा.