डब्बू रत्नानी के कैलेंडर में श्रद्धा कपूर हुईं टॉपलेस
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी अपने कैलेंडर में हर साल नये अभिनेता-अभिनेत्रियों को जगह देने के लिए जाने जाते हैं. 2015 के लिए डब्बू रत्नानी ने अपने कैलेंडर का फोटोशूट रिलीज किया है. इस बार डब्बू ने बॉलीवुड के 24 सितारों को अपने कैलेंडर में जगह दी है. डब्बू ने कैलेंडर से रिलेटेड […]
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी अपने कैलेंडर में हर साल नये अभिनेता-अभिनेत्रियों को जगह देने के लिए जाने जाते हैं. 2015 के लिए डब्बू रत्नानी ने अपने कैलेंडर का फोटोशूट रिलीज किया है. इस बार डब्बू ने बॉलीवुड के 24 सितारों को अपने कैलेंडर में जगह दी है. डब्बू ने कैलेंडर से रिलेटेड पोस्ट फेसबुक पर शेयर किया है. आपको बता दें कि डब्बू के कैलेंडर में हर साल नये अभिनेता-अभिनेत्रियों को जगह देने के लिए जाने जाते हैं. इस बार भी उन्होनें अपने कैलेंडर में कई नये सितारों को मौका दिया है. बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने फोटोशूट में टॉपलेस होकर सारी हदें पर कर दी हैं. उन्होंने इस तसवीर को अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर किया है.