पेरिस के ऑपेरा नर्तकों का साथ देंगे भरतनाट्यम कलाकार
एजेंसियां, नयी दिल्लीनर्तकी एवं कोरियोग्राफर रुक्मिणी चटर्जी कला उत्सव के दूसरे संस्करण ‘कनेक्शन्स’ के साथ तैयार हैं और इस बार पेरिस के टैंगो नर्तकों का समूह भरतनाट्यम के नर्तकों के साथ एक युगल प्रस्तुति देगा. बंगाली मूल की चटर्जी पेरिस में रहती हैं और भरतनाट्यम के साथ बैले तथा अन्य नृत्य शैलियों की जुगलबंदी के […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीनर्तकी एवं कोरियोग्राफर रुक्मिणी चटर्जी कला उत्सव के दूसरे संस्करण ‘कनेक्शन्स’ के साथ तैयार हैं और इस बार पेरिस के टैंगो नर्तकों का समूह भरतनाट्यम के नर्तकों के साथ एक युगल प्रस्तुति देगा. बंगाली मूल की चटर्जी पेरिस में रहती हैं और भरतनाट्यम के साथ बैले तथा अन्य नृत्य शैलियों की जुगलबंदी के लिए उन्हें काफी सराहना मिली है. तीन दिवसीय इस कला उत्सव का शुभारंभ आठ जनवरी से हो रहा है. इस उत्सव के दौरान एक कार्यक्रम ऐसा भी है जो नृत्य और संगीत के माध्यम से यूरोप और अर्जेंटीना के संबंधों को बयां करेगा.उत्सव में प्रस्तुत किये जाने वाले ‘हेवेन एंड अर्थ’ (स्वर्ग और धरती) कार्यक्रम को चटर्जी ने ही निर्देशित किया है और पेरिस ऑपेरा के ब्रूनो बाउची ने इसमें उनका सहयोग किया है. चटर्जी ने कहा, दिल्ली में पैदा होने, अहमदाबाद में बड़े होने, 24 सालों से पेरिस में रहने और एक बंगाली होने के कारण मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि मैं अपने संसार और अपनी संस्कृति के बीच सेतु बनाते हुए उसके साथ एक जुड़ाव स्थापित करूं.