ट्रक के धक्के से मोटरसाइकिल सवार घायल
इटकी. रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के मलार पुल के समीप बुधवार को एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार डोमन महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. डोमन महतो इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला में लैब टेक्नेशियन के पद पर कार्यरत हैं. वे अपनी ड्यूटी पूरी कर मोटरसाइकिल से […]
इटकी. रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के मलार पुल के समीप बुधवार को एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार डोमन महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. डोमन महतो इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला में लैब टेक्नेशियन के पद पर कार्यरत हैं. वे अपनी ड्यूटी पूरी कर मोटरसाइकिल से रांची की ओर लौट रहे थे. ट्रक रायपुर से रांची की ओर जा रहा था. घायल डोमन महतो को इलाज के लिए रांची भेजा गया है. पुलिस ट्रक व मोटरसाइकिल को कब्जे में ले ली है.