एनके एरिया में हड़ताल दूसरे दिन भी असरदार…ओके

फोटो 2 – माहप्रबंधक कार्यालय में काम छोड़ कर नारे बाजी करते कर्मचारी -कोयला उत्पादन, ट्रास्पोर्टिंग व डिस्पैच ठप डकरा.कोयला उद्योग में आहूत पांच दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को भी एनके एरिया में व्यापक असर देखा गया. हड़ताल के पहले दिन जहां कार्यालय में आंशिक रूप से काम हो रहा था. वहीं दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 6:02 PM

फोटो 2 – माहप्रबंधक कार्यालय में काम छोड़ कर नारे बाजी करते कर्मचारी -कोयला उत्पादन, ट्रास्पोर्टिंग व डिस्पैच ठप डकरा.कोयला उद्योग में आहूत पांच दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को भी एनके एरिया में व्यापक असर देखा गया. हड़ताल के पहले दिन जहां कार्यालय में आंशिक रूप से काम हो रहा था. वहीं दूसरे दिन कार्यालय में कामकाज बिल्कुल नहीं हुआ. मंगलवार को रात्रि पाली में 450 में से सिर्फ 129 लोगों ने ही ड्यूटी की. वहीं बुधवार को प्रथम पाली में 2675 में से सिर्फ 834 लोग ड्यूटी पर आये. द्वितीय पाली का भी हाल यही रहा. हड़ताल समर्थक नेता हरिशंकर सिंह, ललन सिंह, राजन सिंह राजा, एसएन शाहदेव, प्रेम कुमार, शैलेश कुमार, कृष्णा चौहान, गोल्टेन यादव, आरपी यादव, अशोक सिंह, नरेंद्र कुमार, बलिराम सिंह, सुनील सिंह आदि ने क्षेत्र में घूम-घूम कर हड़ताल का जायजा लिया. एनके महाप्रबंधक कार्यालय के सभी कर्मचारी बुधवार को हड़ताल में चले गये जिससे महाप्रबंधक कार्यालय का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया. यहां तक कि हड़ताल का रिपोर्ट अधिकारियों को कंट्रोल रूम में बैठ कर करनी पड़ी. सभी कोयला खदानों में कोयला उत्पादन, ट्रांस्पोटिग और डिस्पैच पूरी तरह से ठप हो गया है.

Next Article

Exit mobile version