रेलवे का राजस्व 12.57 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली. रेलवे ने अप्रैल से दिसंबर 2014 के दौरान कुल 1,14,656.13 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में उसने 101856.45 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था. यह 12.57 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक रेलवे ने एक अप्रैल 2014 से 31 दिसंबर के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 6:02 PM

नयी दिल्ली. रेलवे ने अप्रैल से दिसंबर 2014 के दौरान कुल 1,14,656.13 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में उसने 101856.45 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था. यह 12.57 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक रेलवे ने एक अप्रैल 2014 से 31 दिसंबर के दौरान माल ढुलाई से कुल 77161.55 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान अर्जित किये गये 68776.35 करोड़ की राशि से 12.19 फीसदी ज्यादा है. इसी तरह अप्रैल से दिसंबर 2014 के नौ महीनों के दौरान यात्री किराये से 31955.07 करोड़ रुपये की कमाई की जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 15.59 प्रतिशत अधिक है. रेलवे को अप्रैल से दिसंबर के दौरान अन्य कोचिंग कार्यों से 3021.94 करोड़ रुपये की आय हुई जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 5.58 प्रतिशत अधिक है. विज्ञप्ति के मुताबिक एक अप्रैल 2014 से 31 दिसंबर 2014 की अवधि के दौरान रेलवे द्वारा बुकिंग किये गये यात्रियों की संख्या 6256.16 मिलियन थी जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 1.64 प्रतिशत कम था.

Next Article

Exit mobile version