घरेलू मोबाइल निर्माण पर मिलेगी 15 साल कर में छूट
नयी दिल्ली. देश में मोबाइल विनिर्माताओं को प्रोत्साहित करने के लिए माना जाता है कि दूरसंचार विभाग ने हैंडसेटों के घरेलू उत्पादन पर 15 साल की कर छूट तथा कम वैट दर की मांग की है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा,’मोबाइल फोनों की घरेलू बाजार मांग 2015 में पहली बार एक लाख […]
नयी दिल्ली. देश में मोबाइल विनिर्माताओं को प्रोत्साहित करने के लिए माना जाता है कि दूरसंचार विभाग ने हैंडसेटों के घरेलू उत्पादन पर 15 साल की कर छूट तथा कम वैट दर की मांग की है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा,’मोबाइल फोनों की घरेलू बाजार मांग 2015 में पहली बार एक लाख करोड़ के स्तर को छूने की संभावना है, जबकि मोबाइल विनिर्माण में गिरावट है. वियतनाम में 30 साल तक कर छूट का प्रावधान है और अनेक विनिर्माता वहां चले गये हैं. इसी को देखते हुए दूरसंचार विभाग ने घरेलू मोबाइल उत्पादन पर 15 साल की कर छूट की मांग की है. दूरसंचार विभाग के निवेश प्रकोष्ठ का यह सुझाव उद्योग संगठनों की राय पर आधारित है.