बसुआपतरा में स्वर्णरेखा मेला 10 को
ओरमांझी़ बसुआ पतरा में 10 जनवरी को स्वर्णरेखा मेला सह नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया है़ सरनाटोली, बसुआ टोली, दड़दाग व चकला आदि के ग्रामीणों द्वारा आयोजित इस समारोह के दौरान महिला फुटबॉल, क्रॉस कंट्री दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिता के अलावा रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे. यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष अलख नाथ […]
ओरमांझी़ बसुआ पतरा में 10 जनवरी को स्वर्णरेखा मेला सह नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया है़ सरनाटोली, बसुआ टोली, दड़दाग व चकला आदि के ग्रामीणों द्वारा आयोजित इस समारोह के दौरान महिला फुटबॉल, क्रॉस कंट्री दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिता के अलावा रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे. यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष अलख नाथ महतो ने दी.