प्रदीप यादव ने उठाया भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर सवाल
वरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा सत्र के दौरान विधायक प्रदीप यादव ने केंद्र सरकार की ओर से भूमि अधिग्रहण को लेकर लाये गये अध्यादेश पर सवाल उठाया. कहा: इससे झारखंड के दलित, आदिवासी का अहित होगा. अध्यादेश में किसानों के हित का ख्याल नहीं रखा गया है. इस पर प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने उन्हें रोकते हुए […]
वरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा सत्र के दौरान विधायक प्रदीप यादव ने केंद्र सरकार की ओर से भूमि अधिग्रहण को लेकर लाये गये अध्यादेश पर सवाल उठाया. कहा: इससे झारखंड के दलित, आदिवासी का अहित होगा. अध्यादेश में किसानों के हित का ख्याल नहीं रखा गया है. इस पर प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने उन्हें रोकते हुए कहा कि अभी तक स्पीकर का चयन नहीं हुआ है. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद ही सत्र की विधिवत शुरुआत होती है. ऐसे में इस मुद्दे को एक दिन बाद उठाया जाये. भाजपा विधायक राधाकृष्ण किशोर ने इसी बात को दोहराया.