अमन व भाईचारा सिखाता है इसलाम : मौलाना एजाज….ओके

फोटो 4 – संबोधित करते एजाज साहब 5 – कार्यक्रम में मौजूद लोग डकरा. इसलाम अमन और भाईचारे का मजहब है. इसमें कहीं भी किसी भी तरह की नफरत की गुंजाइश नहीं है. इसे बहुत ईमानदारी से सभी को समझना होगा, तभी सही अर्थों में इसलाम धर्म को पूरी दुनिया में समझा जा सकेगा. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 7:03 PM

फोटो 4 – संबोधित करते एजाज साहब 5 – कार्यक्रम में मौजूद लोग डकरा. इसलाम अमन और भाईचारे का मजहब है. इसमें कहीं भी किसी भी तरह की नफरत की गुंजाइश नहीं है. इसे बहुत ईमानदारी से सभी को समझना होगा, तभी सही अर्थों में इसलाम धर्म को पूरी दुनिया में समझा जा सकेगा. उक्त बातें मेदनीनगर पलामू से आये मौलाना एजाज साहब ने कही. वे मंगलवार की रात मोहननगर डकरा में आयोजित मिलाद-उन-नबी कार्यक्रम में बोल रहे थे. कार्यक्रम को बोकारो से आये मौलाना शम्स तबरेज, नाथ खां, जनाब जमील अख्तर तथा लोहरदगा से आये जनाब जौहर ने भी अपने विचार रखे. इससे पूर्व ताजूसरिया अंजुमन कमेटी द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत से की गयी. इस अवसर पर मुजफर हुसैन, एनुल हक, हाफिज अब्दुल कुदुश, जसमुद्दीन अंसारी, रिजवान साहब, नौशाद आलम, हैदर अली, मुस्ताक आदम अंसारी गुलामे मुस्तफा, मुबारक खां, वशीर अंसारी, मो इशा, मुमताज अंसारी, रफीक, सब्बीर, हाफिज मंसूर साहब आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version