खलारी में हड़ताल…ओके

खलारी. कोयला उद्योग में आहूत हड़ताल का बुधवार को भी खलारी में व्यापक असर देखा गया. संयुक्त मोरचा के नेताओं ने ट्रांसपोर्टिंग मार्ग को अवरूद्ध कर दिया. साथ ही सभी परियोजनाओं में घूम-घूम कर कामगारों को हड़ताल करने के लिए प्रेरित किया. युवा जनता मजदूर संघ के सीसीएल अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने सीसीएल मेें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 7:03 PM

खलारी. कोयला उद्योग में आहूत हड़ताल का बुधवार को भी खलारी में व्यापक असर देखा गया. संयुक्त मोरचा के नेताओं ने ट्रांसपोर्टिंग मार्ग को अवरूद्ध कर दिया. साथ ही सभी परियोजनाओं में घूम-घूम कर कामगारों को हड़ताल करने के लिए प्रेरित किया. युवा जनता मजदूर संघ के सीसीएल अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने सीसीएल मेें भाड़े पर चलने वाले वाहनों के चालकों से हड़ताल में सहयोग करने की अपील की है. इधर, एटक नेता अरविंद शर्मा ने कहा है कि संयुक्त मोरचा के नेताओं ने असंगठित मजदूरों का नया वेतन तय करवाया है और अब वही असंगठित मजदूर हड़ताल के बावजूद कोयला ढुलाई में सहयोग कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने असंगठित मजदूरों से हड़ताल में साथ देने की अपील की है. एनके एरिया में हड़ताल को सफल बनाने में हरिशंकर सिंह, दिनेश प्रसाद शर्मा, ललन प्रसाद सिंह, बलिराम सिंह, राजन सिंह राजा, प्रेम कुमार, कृष्णा चौहान, डीपी सिंह, गोल्डेन यादव आदि अपनी चट्टानी एकता का परिचय देने के लिए कामगारों को धन्यवाद दिया है. हड़ताल के कारण खलारी व राय रेलवे स्टेशन से बीस रैक कोयला का डिस्पैच नहीं हो सका, जिससे सीसीएल व रेलवे को करोड़ों रुपये का घाटा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version