13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने पोस्ते के पौधे को नष्ट किया

बालूमाथ. लातेहार एसपी डॉ माइकल राज एस के निर्देश पर एसडीपीओ रौशन गुडि़या के नेतृत्व में मंगलवार को बालुभांग, डाकादीरी, हेरनहोपा में छापामारी कर वन क्षेत्र, जीएम लैंड व रैयती जमीन पर करीब पांच एकड़ में लगे पोस्ते के पौधे को नष्ट कर दिया गया. प्रेस वार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर रामजी महतो व थाना प्रभारी […]

बालूमाथ. लातेहार एसपी डॉ माइकल राज एस के निर्देश पर एसडीपीओ रौशन गुडि़या के नेतृत्व में मंगलवार को बालुभांग, डाकादीरी, हेरनहोपा में छापामारी कर वन क्षेत्र, जीएम लैंड व रैयती जमीन पर करीब पांच एकड़ में लगे पोस्ते के पौधे को नष्ट कर दिया गया. प्रेस वार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर रामजी महतो व थाना प्रभारी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि पोस्ते का पौधा लगभग एक फीट व उससे छोटा था. अभी भी इंदुवा, पिपराखाड़, बुढ़ीसखुवा, भुइयाटोला में पोस्ते की खेती होने की सूचना है. जिसे छापामारी कर नष्ट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि गांवों में अवैध पोस्ते की खेती नष्ट करा कर बालूमाथ थाने को सूचना दें, अन्यथा उन पर व पोस्ते की खेती करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. छापामारी दल में सीआरपीएफ 214 के असिस्टेंट कमांडेंट सुजीत चौहान, पुलिस इंस्पेक्टर रामजी महतो, थाना प्रभारी अजय कुमार, वनपाल प्रेम चंद्र शुक्ला समेत सीआरपीएफ, जिला बल एवं सैफ के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें