मूल्यवृद्धि से बिक्री प्रभावित नहीं होगी : मारुति

नयी दिल्ली. इस साल नये खंड में उतरने के लिए कमर कस रही मारुति सुजुकी इंडिया का कहना है कि उत्पाद शुल्क में छूट वापस लिये जाने के बाद मूल्य वृद्धि से वाहनों की बिक्री प्रभावित नहीं होगी. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी को पेट्रोल, डीजल के घटते दाम एवं ब्याज दरों में नरमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 7:03 PM

नयी दिल्ली. इस साल नये खंड में उतरने के लिए कमर कस रही मारुति सुजुकी इंडिया का कहना है कि उत्पाद शुल्क में छूट वापस लिये जाने के बाद मूल्य वृद्धि से वाहनों की बिक्री प्रभावित नहीं होगी. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी को पेट्रोल, डीजल के घटते दाम एवं ब्याज दरों में नरमी आने की संभावना से वाहनों के दाम में हुई वृद्धि की भरपाई होने की उम्मीद है. मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, अंतत: आपको ग्राहक के लिए कुल खर्च पर नजर डालना होगा. भले ही कार की कीमतें बढ़ी हैं, यदि ब्याज दरें घटती हैं और पेट्रोल के दाम नीचे आते हैं तो इससे मूल्य वृद्धि की भरपाई हो जायेगी.’ उन्होंने कहा कि करीब 70 प्रतिशत ग्राहक बैंक ऋण के जरिये वाहन खरीदते हैं और उनकी इएमआइ पर इस चार प्रतिशत मूल्य वृद्धि का कोई खास असर नहीं पड़ने जा रहा.

Next Article

Exit mobile version