सचदेवा के बच्चों ने की मस्ती
फोटो फोल्डर मेंरांची. सचदेवा कॉलेज कोचिंग संस्थान के 600 स्टूडेंट्स पिकनिक मनाने हुंडरू फॉल पहुंचे थे. विद्यार्थियों ने खूब मस्ती की. संस्थान के 50 फैकल्टी और 35 स्टाफ मेंबर भी साथ गये. यहां स्टूडेंट्स ने डांस भी किया. शिक्षकों के बीच म्यूजिकल चेयर का गेम, रस्सी खींच आदि प्रतियोगिता हुई. संस्थान के डायरेक्टर राजीव सिंह […]
फोटो फोल्डर मेंरांची. सचदेवा कॉलेज कोचिंग संस्थान के 600 स्टूडेंट्स पिकनिक मनाने हुंडरू फॉल पहुंचे थे. विद्यार्थियों ने खूब मस्ती की. संस्थान के 50 फैकल्टी और 35 स्टाफ मेंबर भी साथ गये. यहां स्टूडेंट्स ने डांस भी किया. शिक्षकों के बीच म्यूजिकल चेयर का गेम, रस्सी खींच आदि प्रतियोगिता हुई. संस्थान के डायरेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ अन्य चीजों में भी भाग लेना चाहिए.