हरिनारायण व एनोस के खिलाफ गवाही
संवाददाता,रांची सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश सत्य प्रकाश की अदालत में आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय व एनोस एक्का के खिलाफ गवाही हुई. हरिनारायण राय के खिलाफ स्वर्ण रेखा प्रोजेक्ट के संयुक्त सचिव जे जी तिर्की ने गवाही दी. जबकि पूर्व मंत्री एनोस एक्का के खिलाफ ऑरियेंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के […]
संवाददाता,रांची सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश सत्य प्रकाश की अदालत में आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय व एनोस एक्का के खिलाफ गवाही हुई. हरिनारायण राय के खिलाफ स्वर्ण रेखा प्रोजेक्ट के संयुक्त सचिव जे जी तिर्की ने गवाही दी. जबकि पूर्व मंत्री एनोस एक्का के खिलाफ ऑरियेंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के मैनेजर जयंत कुजूर ने गवाही दी. एनोस एक्का के खिलाफ जयंत कुजूर 45वां गवाह थे. आय से अधिक संपत्ति मामले में एनोस एक्का के खिलाफ गवाही पूरी हो गयी. गौरतलब है कि पूर्व मंत्रियों के खिलाफ निगरानी अदालत में आय से अधिक संपत्ति का शिकायत वाद 2009 में दर्ज हुआ था. बाद में मामला सीबीआइ के पास चला गया था.