रातों-रात पिस्का मोड़ से हट गया आउट पोस्ट

तस्वीर ट्रैक परबनेगा ट्रैफिक पोस्ट व गोलंबरसड़क किनारे से अतिक्रमण हटायारांची : पिस्का मोड़ चौक से रातों-रात पुलिस आउट पोस्ट हटा दिया गया है. बीती रात नगर निगम व पुलिस ने मिल कर आउट पोस्ट हटा दिया. वहीं बुधवार को भी पूरे दिन वहां से पोल/होर्डिंग्स हटाने का काम चलता रहा. चौक में ट्रैफिक पोस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:02 PM

तस्वीर ट्रैक परबनेगा ट्रैफिक पोस्ट व गोलंबरसड़क किनारे से अतिक्रमण हटायारांची : पिस्का मोड़ चौक से रातों-रात पुलिस आउट पोस्ट हटा दिया गया है. बीती रात नगर निगम व पुलिस ने मिल कर आउट पोस्ट हटा दिया. वहीं बुधवार को भी पूरे दिन वहां से पोल/होर्डिंग्स हटाने का काम चलता रहा. चौक में ट्रैफिक पोस्ट व गोलंबर बनाने की योजना है. पुलिस आउट पोस्ट हटा देने से चौक के सामने काफी जगह बची हुई है. पहले पोस्ट की वजह से यहां जाम लग जाता था. वहीं पिस्का मोड़ के आसपास से अतिक्रमण भी हटाया गया. सभी सब्जी विक्रेताओं व छोटे गुमटियों को सड़क से हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version