सिवरेज-ड्रेनेज की बैठक बेनतीजा
रांची : राजधानी के सिवरेज-ड्रेनेज मामले में आयोजित बैठक बुधवार को बेनतीजा संपन्न हो गयी. राजधानी के जोन-वन में योजना के तहत काम शुरू करने को लेकर आयोजित बैठक में यह निर्णय नहीं लिया जा सका कि निविदा में चयनित कंपनी को कब काम दिया जाये. नगर विकास विभाग के नगरीय प्रशासन निदेशक की अध्यक्षता […]
रांची : राजधानी के सिवरेज-ड्रेनेज मामले में आयोजित बैठक बुधवार को बेनतीजा संपन्न हो गयी. राजधानी के जोन-वन में योजना के तहत काम शुरू करने को लेकर आयोजित बैठक में यह निर्णय नहीं लिया जा सका कि निविदा में चयनित कंपनी को कब काम दिया जाये. नगर विकास विभाग के नगरीय प्रशासन निदेशक की अध्यक्षता में गठित कमेटी के साथ विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने बैठक बुलायी थी. बैठक में यह तय किया जाना था कि कैसे योजना की शुरुआत की जायेगी. बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल सका. अब इस मामले पर दोबारा बैठक बुलायी जायेगी. बैठक में झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी के अधिकारी, रांची नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे.