सेना के हवाई हमले में 12 आतंकी मरे
इसलामाबाद. पाकिस्तानी युद्धक हेलीकॉप्टरांे ने अशांत पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में आतंकवादियों को निशाना बना कर हमला किया, जिसमंे कम से कम 12 आतंकी मारे गये. उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ता खेल इलाके में किये गये हवाई हमलों मंे आतंकवादियों को निशाना बनाया गया. वहां, सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ एक व्यापक अभियान छेड़ रखा है. सैन्य […]
इसलामाबाद. पाकिस्तानी युद्धक हेलीकॉप्टरांे ने अशांत पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में आतंकवादियों को निशाना बना कर हमला किया, जिसमंे कम से कम 12 आतंकी मारे गये. उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ता खेल इलाके में किये गये हवाई हमलों मंे आतंकवादियों को निशाना बनाया गया. वहां, सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ एक व्यापक अभियान छेड़ रखा है. सैन्य प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि हमले में 12 आतंकी मारे गये, जबकि सात वाहन और चार आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद हो गये. यह इलाका तालिबान के शीर्ष नेता हाफिज गुल बहादुर से जुड़े चरमपंथियों के नियंत्रण में है. ये हमले सेना की ओर से चलाये जा रहे अभियान ‘जर्ब-ए-अज्ब’ के तहत किये गये हैं.