योग निद्रा व वैदिक मंत्र से दक्ष बनते हैं बच्चे
रांची: योग निद्रा व वैदिक मंत्रों के उच्चरण से विद्यार्थियों में पढ़ाई की क्षमता बढ़ती है. खेलकूद में दक्षता बढ़ती है. एकाग्रता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. रिनपास ने योग निद्रा और वैदिक मंत्रों से विद्यार्थियों पर पड़नेवाले असर का अध्ययन कर यह निष्कर्ष निकाला है. अध्ययन के बाद विद्यार्थियों में हो रहे बदलाव का […]
रांची: योग निद्रा व वैदिक मंत्रों के उच्चरण से विद्यार्थियों में पढ़ाई की क्षमता बढ़ती है. खेलकूद में दक्षता बढ़ती है. एकाग्रता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. रिनपास ने योग निद्रा और वैदिक मंत्रों से विद्यार्थियों पर पड़नेवाले असर का अध्ययन कर यह निष्कर्ष निकाला है. अध्ययन के बाद विद्यार्थियों में हो रहे बदलाव का आकलन शिक्षकों व अभिभावकों से कराया है.
रिनपास के एमफिल के विद्यार्थी अश्विनी पुनडीर ने योग शिक्षक डॉ पीके सिंह के निर्देशन में डीएवी गांधीनगर के 35 विद्यार्थियों पर अध्ययन किया है. तीन विद्यार्थी किसी कारणवश बीच में इस अध्ययन से अलग हो गये. जबकि 32 विद्यार्थियों ने पूरे अध्ययन के दौरान सहयोग किया.