वित्तीय कौशल व प्रबंधन विकास पर कार्यक्रम
रांची : इक्फाइ विवि में वित्तीय कौशल व प्रबंधन विकास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन विवि के कुलपति प्रो ओआरएस राव ने किया. उन्हांेने कहा कि वित्तीय ज्ञान और कौशल वित्त के सभी प्रबंधकीय निर्णय लेने में आवश्यक कारक हैं. किसी भी क्षेत्र में कार्यरत सभी प्रबंधकों को वित्तीय ज्ञान की आवश्यकता […]
रांची : इक्फाइ विवि में वित्तीय कौशल व प्रबंधन विकास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन विवि के कुलपति प्रो ओआरएस राव ने किया. उन्हांेने कहा कि वित्तीय ज्ञान और कौशल वित्त के सभी प्रबंधकीय निर्णय लेने में आवश्यक कारक हैं. किसी भी क्षेत्र में कार्यरत सभी प्रबंधकों को वित्तीय ज्ञान की आवश्यकता कैरियर के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम को डॉ केके नाग, डॉ बीएम सिंह, डॉ हरिहरण, डॉ एससी स्वेन, प्रो सुमित सिन्हा, प्रो सुदिप्ता मजूमदार ने भी संबोधित किया.