गांवों तक सेवा, सूचना पहुंचाने में हो डाक घरों का उपयोग : मोदी
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि डाक नेटवर्क देश की अर्थव्यवस्था के लिए भारतीय रेलवे की तरह एक बड़ी ताकत साबित हो सकता है. भारतीय डाक घरों के नेटवर्क के उपयोग के बारे में सुझाये गये तौर-तरीकों पर कार्यबल की प्रस्तुति के बाद मोदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में डाक घरों […]
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि डाक नेटवर्क देश की अर्थव्यवस्था के लिए भारतीय रेलवे की तरह एक बड़ी ताकत साबित हो सकता है. भारतीय डाक घरों के नेटवर्क के उपयोग के बारे में सुझाये गये तौर-तरीकों पर कार्यबल की प्रस्तुति के बाद मोदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में डाक घरों का उपयोग वहां लोगों तक विभिन्न प्रकार की सेवाओं और सूचनाओं की डिलीवरी मेंें किया जा सकता है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मोदी ने निर्देश दिया कि कार्यबल की सिफारिशों का अल्पावधि में विस्तार से अध्ययन किया जाये, ताकि उसके ऊपर आगे बढ़ने के लिए जरूरी कदम उठाये जा सकें. इस मौके पर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद भी मौजूद थे.