बसों का रूट आज से वन वे
रांची: कांटाटोली चौक को जाम से मुक्त करने के लिए ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने शनिवार से बसों के लिए वन वे नियम लागू किया है. रामगढ़ की ओर से आने वाली बसें कांटाटोली चौक आयेगी और खादगढ़ा बस स्टैंड जायेंगी. लेकिन, रामगढ़ रोड में जानेवाली बसें खादगढ़ा बस स्टैंड के पीछे से निकल […]
रांची: कांटाटोली चौक को जाम से मुक्त करने के लिए ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने शनिवार से बसों के लिए वन वे नियम लागू किया है. रामगढ़ की ओर से आने वाली बसें कांटाटोली चौक आयेगी और खादगढ़ा बस स्टैंड जायेंगी.
लेकिन, रामगढ़ रोड में जानेवाली बसें खादगढ़ा बस स्टैंड के पीछे से निकल कर लोआडीह, नामकुम, टाटीसिलवे खेलगांव होते हुए रामगढ़ की ओर जायेंगी. यह जानकारी ट्रैफिक एसपी ने पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उपायुक्त, एसएसपी और खादगढ़ा बस स्टैंड ठेकेदार को भी दे दी गयी है. कांटाटोली चौक को जाम से निजात दिलाने के लिए टाटा की ओर से आने वाली बसें कांटाटोली चौक होती हुई खादगढ़ा बस स्टैंड जायेंगी. उसके बाद खादगढ़ बस स्टैंड के पीछे नेताजी नगर की ओर से निकल कर वापस टाटा रोड पकड़ लेगी.
चौक पर खड़ा न हों यात्री
ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन ने कहा कि अब कांटाटोली चौक पर रामगढ़ की ओर जानेवाले यात्री इंतजार न करें, क्योंकि रामगढ़ जानेवाली बस अब कांटाटोली चौक की ओर नहीं आयेगी. यात्री खादगढ़ बस स्टैंड से ही बस पकड़ें.