कांग्रेसियों ने शिव प्रसाद साहू को याद किया

रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को प्रदेश कार्यालय में स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय साहू प्रतिभावान एवं परिश्रमी व्यक्ति थे. जनहित के मुद्दे पर सदा मुखर रहते थे. उनका व्यक्तित्व और कार्यक्षमता का परिणाम है कि वे दो बार रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 10:03 PM

रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को प्रदेश कार्यालय में स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय साहू प्रतिभावान एवं परिश्रमी व्यक्ति थे. जनहित के मुद्दे पर सदा मुखर रहते थे. उनका व्यक्तित्व और कार्यक्षमता का परिणाम है कि वे दो बार रांची लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने. श्रद्धासुमन अर्पित करनेवालों में शमशेर आलम, डॉ राजेश गुप्ता, सूर्यकांत शुक्ला, अजय राय, जगदीश साहू, प्रो विनोद सिंह, केके गिरि, सलीम खान, देवदत्त साहू, रिंकू तिवारी, मणिशंकर तिवारी, हरिहर मल्लिक, तपेश्वर नाथ मिश्र, सदाशिव प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version