रांची : एमपीडब्लू (मलेरिया) योजना के अंतर्गत कार्यरत अनुबंध कर्मियों के सेवा विस्तार एवं नियमितीकरण की मांग को लेकर 13 जनवरी को सांकेतिक हड़ताल किया जायेगा. भूख हड़ताल बिरसा चौक पर होगी. महासचिव मनोरंजन कुमार ने बताया कि सचिव से मिल कर स्थायी करने एवं रिक्त पदों पर भरती करने की मांग की गयी थी. उन्होंने आश्वासन दिया था कि प्रस्ताव बना कर भेजा जायेगा, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
सांकेतिक भूख हड़ताल 13 को----आवश्यक
रांची : एमपीडब्लू (मलेरिया) योजना के अंतर्गत कार्यरत अनुबंध कर्मियों के सेवा विस्तार एवं नियमितीकरण की मांग को लेकर 13 जनवरी को सांकेतिक हड़ताल किया जायेगा. भूख हड़ताल बिरसा चौक पर होगी. महासचिव मनोरंजन कुमार ने बताया कि सचिव से मिल कर स्थायी करने एवं रिक्त पदों पर भरती करने की मांग की गयी थी. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है