profilePicture

बंगाल जाकर जेटली ने की तृणमूल की आलोचना, कहा

राज्यसभा चले या नहीं, देश नहीं रुकेगावित्त मंत्री बोलेत्रअब दुनिया में कहीं नहीं रही वाम विचारधारा की प्रासंगिकतात्रराज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों में गंठजोड़त्रबंगाल में तृणमूल के खिलाफ भाजपा ही बनेगी राजनीतिक ताकतएजेंसियां, हावड़ाभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 10:03 PM

राज्यसभा चले या नहीं, देश नहीं रुकेगावित्त मंत्री बोलेत्रअब दुनिया में कहीं नहीं रही वाम विचारधारा की प्रासंगिकतात्रराज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों में गंठजोड़त्रबंगाल में तृणमूल के खिलाफ भाजपा ही बनेगी राजनीतिक ताकतएजेंसियां, हावड़ाभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ यह पार्टी ऐसा कर रही है, क्योंकि उसके नेता सारधा चिटफंड घोटाले में पकड़े जा रहे हैं. वह भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित कर रहे थे.केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, ‘राज्यसभा चले या नहीं चले, देश नहीं रुकेगा.’ उन्होंने भाजपा के साथ तृणमूल की समस्या को राजनीतिक करार देते हुए कहा, ‘परेशानी यह है कि जो लोग भ्रष्टाचार में शामिल हैं, उनका खुलासा सीबीआइ कर रही है.’ कहा, ‘अगर हमारी पार्टी से कोई होता, तो हम क्या करते? हम उससे कहते हैं कि खुद को निर्दोष साबित करो. परंतु उनकी (ममता की) पार्टी ने भ्रष्ट लोगों को स्वीकार कर लिया है.’जेटली ने कहा कि तृणमूल ने चुनावी घोषणा पत्र में एकल खिड़की व्यवस्था का समर्थन किया था. कहा, ‘अगर आप जीएसटी का समर्थन करते हैं, तो समर्थन जारी रखिए. कम से कम इसका सारधा से कोई लेना-देना नहीं है.’ उन्होंने कहा कि जीएसटी से सबसे अधिक फायदा पश्चिम बंगाल को होगा.

Next Article

Exit mobile version