मुंबई. मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में शनिवार को हमला करने की धमकी के संदेश के बाद एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है. परिसर के अंदर मुंबई पुलिस के कर्मी पूरी जांच कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 के लेवल-2 के एक शौचालय की दीवार पर ‘अटैक बाइ आइएसआइएस डेट 10-01-15’ लिखा मिला. संदेश लिखनेवाले की पहचान करने के लिए सीआइएसएफ, जिस पर एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा है, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हाउस कीपिंग स्टाफ से भी पूछताछ हो रही है. पुलिस उपायुक्त (जांच) धनंजय कुलकर्णी ने बताया, ‘हमें धमकीवाले संदेश की सूचना दी गयी. हम मामले की जांच कर रहे हैं. हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और जांच कर रहे हैं कि क्या यह सिर्फ शरारत है.’
धमकी भरे संदेश के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर अलर्ट
मुंबई. मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में शनिवार को हमला करने की धमकी के संदेश के बाद एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है. परिसर के अंदर मुंबई पुलिस के कर्मी पूरी जांच कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 के लेवल-2 के एक शौचालय की दीवार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है