जमीन विवाद में प्राथमिकी दर्ज,पुलिस तैनात
संवाददाता,रांची अपर बाजार के बड़ा लाल स्ट्रीट एक जमीन पर पारिवारिक विवाद के बाद कौशिक जायसवाल ने प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी संजय जायसवाल,नवीन जायसवाल,रोबिन जायसवाल,मनीष जायसवाल को नामजद बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक वह जमीन दोनों परिवार का है. संजय जायसवाल आदि ने उस जमीन का रसीद कटा कर दाखिल खारिज भी […]
संवाददाता,रांची अपर बाजार के बड़ा लाल स्ट्रीट एक जमीन पर पारिवारिक विवाद के बाद कौशिक जायसवाल ने प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी संजय जायसवाल,नवीन जायसवाल,रोबिन जायसवाल,मनीष जायसवाल को नामजद बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक वह जमीन दोनों परिवार का है. संजय जायसवाल आदि ने उस जमीन का रसीद कटा कर दाखिल खारिज भी करा लिया है. जबकि वह जमीन कौशिक जायसवाल का भी है. उन्होंने उस जमीन पर दो करोड़ का लोन लेकर अपार्टमेंट बना दिया है. मंगलवार को उसी का विरोध संजय जायसवाल आदि ने किया था और घर में घुस गये थे. शांति भंग होने की संभावना को देखते हुए वहां पुलिस तैनात कर दिया गया है.