इमरान खान की शादी पर पाक में छिड़ी बहस

त्रपाकिस्तान की राजनीति में पदार्पण कर सकती हैं रेहमत्रखान को महिला समर्थकों में कमी आने की आशंकाएजेंसियां, कराचीरूढि़वादी पाकिस्तान मंे शायद ही राजनेताओं की निजी जिंदगी पर चर्चा होती है, लेकिन क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की शादी की खबरें देश में सबसे ज्यादा चर्चावाला विषय बन गया है. बहुत सारे लोग उनकी होनेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 11:03 PM

त्रपाकिस्तान की राजनीति में पदार्पण कर सकती हैं रेहमत्रखान को महिला समर्थकों में कमी आने की आशंकाएजेंसियां, कराचीरूढि़वादी पाकिस्तान मंे शायद ही राजनेताओं की निजी जिंदगी पर चर्चा होती है, लेकिन क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की शादी की खबरें देश में सबसे ज्यादा चर्चावाला विषय बन गया है. बहुत सारे लोग उनकी होनेवाली पत्नी के उनकी पार्टी में एक प्रभावशाली भूमिका निभाने की उम्मीद कर रहे हैं. टिप्पणीकारों का मानना है कि इमरान की बीबीसी की पूर्व पत्रकार रेहम खान से शादी की आधिकारिक पुष्टि से उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआइ) की किस्मत में बदलाव का संकेत भी हो सकता है.पीटीआइ के एक वरिष्ठ नेता ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि जब भी इमरान शादी की पुष्टि करें, उन्हें लगता है कि डॉन न्यूज चैनल पर एक राजनीतिक टॉक शो की मेजबानी करनेवाली रेहम पार्टी के मामलों में एक प्रभावशाली भूमिका निभायेंगी. रेहम के पाकिस्तानी राजनीति में आने की उम्मीदों के बीच राजनीतिक टिप्पणीकार चेतावनी दे रहे हैं कि 62 वर्षीय आकर्षक नेता की शादी से देश की महिला मतदाताआंे से मिलनेवाले समर्थन में कमी भी आ सकती है.

Next Article

Exit mobile version