अध्यादेशों को लेकर आंदोलन शुरू करेगा जनता परिवार
त्रआंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए आज दिल्ली पहुंचेंगे मुलायम, नीतीशत्रवाम दलों और तृणमूल को भी साथ लाने की कोशिशों में जुटा जनता परिवारएजेंसियां, नयी दिल्लीजनता परिवार के दल केंद्र सरकार की ओर से भूमि अधिग्रहण, कोयला और खानों को लेकर अध्यादेश लाये जाने के खिलाफ संयुक्त रूप से आंदोलन शुरू करेंगे. जदयू अध्यक्ष […]
त्रआंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए आज दिल्ली पहुंचेंगे मुलायम, नीतीशत्रवाम दलों और तृणमूल को भी साथ लाने की कोशिशों में जुटा जनता परिवारएजेंसियां, नयी दिल्लीजनता परिवार के दल केंद्र सरकार की ओर से भूमि अधिग्रहण, कोयला और खानों को लेकर अध्यादेश लाये जाने के खिलाफ संयुक्त रूप से आंदोलन शुरू करेंगे. जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने बुधवार को आरोप लगाया कि ये अध्यादेश नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से भारत और विदेश के अपने उद्योगपति समर्थकों को दिये गये ‘उपहार’ हैं.शरद यादव ने संवाददाताओं को बताया कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव संयुक्त आंदोलन के लिए रणनीति तैयार करने के मकसद से गुरुवार को दिल्ली पहुंचेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इसको लेकर तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों के साथ भी बातचीत चल रही है. तृणमूल कांग्रेस ने भी अध्यादेश को लेकर तीखी प्रतिक्रिया जतायी है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार के भी गुरुवार को दिल्ली पहुंचने की संभावना है.शरद यादव ने आरोप लगाया, ‘इस सरकार ने उन कानूनों को नष्ट कर दिया, जो राष्ट्रीय संपत्ति और संसाधनों की रक्षा के लिए थे. सरकार के यहां और विदेशों में अपने समर्थकों तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों को यह संदेश है कि कृपया यहां आइए, क्योंकि हमने आपके लिए मैदान खाली कर दिया है.’