दक्षिण अफ्रीका : परीक्षा में भारतीयों के बेहतर नतीजे, विवाद
डरबन. दक्षिण अफ्रीका के क्वा जुलू-नेटाल प्रांत में मैट्रिक की परीक्षा में भारतीय मूल के छात्रों का बेहतर नतीजा आने के बाद यहां नस्ली विवाद पैदा हो गया. प्रांतीय शिक्षा प्रशासन द्वारा शीर्ष स्थान के छात्रों के नाम का एलान होने के बाद सोशल मीडिया में ऐसे आरोप लगाये जाने लगे कि भारतीय छात्रों का […]
डरबन. दक्षिण अफ्रीका के क्वा जुलू-नेटाल प्रांत में मैट्रिक की परीक्षा में भारतीय मूल के छात्रों का बेहतर नतीजा आने के बाद यहां नस्ली विवाद पैदा हो गया. प्रांतीय शिक्षा प्रशासन द्वारा शीर्ष स्थान के छात्रों के नाम का एलान होने के बाद सोशल मीडिया में ऐसे आरोप लगाये जाने लगे कि भारतीय छात्रों का पक्ष लिया गया है. शिक्षाविदों ने ऐसे आरोपों को खारिज कर दिया है. शीर्ष 10 में आठ स्थान भारतीय मूल के छात्रों को मिले हैं. फेसबुक पर की गयी एक टिप्पणी को ‘नस्ली’ बताया जा रहा है. इसमें कहा गया है, ‘अश्वेत शिक्षक कृपया वास्तविक स्वदेशी अश्वेत छात्रों के लिए कुछ करिए, उन लोगों के लिए नहीं करिए, जो पूर्व से आते हैं.’ दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय की साक्षरता दर 100 फीसदी है.